बीकानेर, (हैलो बीकानेर)। बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक होंगे।
सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित अकादेमी के चुनाव में यह घोषणा हुई।
दिल्ली से मुक्ति के सचिव, वरिष्ठ कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मधु आचार्य अकादेमी की सामान्य सभा के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं और राजस्थानी भाषा से एकमात्र लेखक हैं।
लगभग 50 किताबों के रचयिता और 200 से अधिक नाटकों में कार्य कर चुके आचार्य को अकादेमी को सर्वोच्च राजस्थानी पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार-सम्मान मिल चुके हैं। आचार्य दैनिक भास्कर, बीकानेर के कार्यकारी संपादक हैं।
आचार्य से पहले राजस्थानी के वरिष्ठ नाटककार डॉ. अर्जुनदेव चारण परामर्श मंडल के संयोजक थे।
अकादेमी चुनाव में चंद्रशेखर कंबार अध्यक्ष और माधव कौशिक उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
आचार्य के समन्वयक बनने से राजस्थानी साहित्यकारों में उत्साह का संचार हुआ है।