Share

MGSU के राजस्थानी विभाग में हुआ संवाद कार्यक्रम

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। MGSU एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत परिसर के महर्षि विश्वामित्र भवन में वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार मारवाड़ रत्न देवकिशन राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थानी भाषा का इतिहास बहुत समृद्ध है और बीकानेर में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले महाराजा गंगासिंह स्वयं अपनी रियाया से राजस्थानी  (मारवाड़ी) में ही संवाद करते थे। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि अपनी मातृभाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने हेतु युवा पीढ़ी को इसके लिए पुरज़ोर ढंग से प्रयास करने की महती आवश्यकता है जिससे राजस्थानी के विद्वानों हेतु इस भाषा में अधिक से अधिक रोज़गार के अवसरों का सृजन संभव हो सके।
इससे पूर्व राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में वर्षभर में विभाग द्वारा संपादित हुई गतिविधियों से सभी को परिचित करवाते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा का भविष्य उज्ज्वल है और विषय के विद्वानों को आमंत्रित करने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भाषा व शब्द ज्ञान में अभिवृद्धि रहा है। डाॅ. मेघना ने अपना साहित्य भी राजपुरोहित को भेंट किया। संवाद कार्यक्रम का संयोजन करते हुए अतिथि व्याख्याता डाॅ गौरीशंकर प्रजापत ने देवकिशन राजपुरोहित का परिचय देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि आप राजस्थानी भाषा के सृजन के साथ साथ मान्यता आंदोलन की अलख जगाने हेतु दिल्ली में आमरण अनशन पर भी बैठ चुके हैं। विशिष्ट अतिथि एलआईसी के हेमाराम जोशी ने भी अपने विचार साझा किए ।
अतिथि व्याख्याता डाॅ नमामि शंकर आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन में ऐसे विद्वानों का विभाग में आगमन राजस्थानी भाषा का अध्ययन करने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए उत्साहवर्धन करने वाला बताया।
उपस्थित विद्यार्थियों में प्रीती राजपुरोहित,  प्रिया बाणियां,  लोकित बिश्नोई, भावना राजपुरोहित, उमा प्रजापत, जितेश शर्मा, अनु राजपुरोहित आदि शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page