महाराष्ट्र सरकार खतरे में आ गई है अचानक से उनके मंत्री एकनाथ शिंदे अपने यानी, शिवसेना के 15, एक एनसीपी और 14 निर्दलीय विधायकों के साथ गुजरात के सूरत जा बसे। इस टोली में शिंदे के अलावा 3 मंत्री और हैं।
इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। गहलोत ने कहा की महाराष्ट्र में उस वक्त में भी जो तमाशा हुआ था वो सबके सामने है, अचानक शपथ करवा दी गई साढ़े 6 बजे और बधाइयां मिलने लग गई और जो शपथ लेने वाले थे मिस्टर फडणवीस, उन्होंने वापस ट्वीट किया कि मोदी है तो मुमकिन है…
गहलोत ने कहा की मतलब मोदी है तो मुमकिन सबकुछ है देश के अंदर, जुर्म भी है, अन्याय भी है, अत्याचार भी है, सबकुछ संभव है… मोदी है तो मुमकिन है, ये कहा था।
गहलोत ने कहा की बाद में उनको मुंह की खानी पड़ी तबसे ही उनके दिल में टीस थी कि कब मौका लगे, कब हम ED का उपयोग करें, डराएं-धमकाएं CBI से, इनकम टैक्स से और वोही देख रहे हैं आप, 2-2 मंत्री जेल में बैठे हुए हैं जमानत तक नहीं होने दी जा रही है, ये तमाम षड्यंत्र है देश के अंदर लोकतंत्र को खत्म करने का।
महाराष्ट्र में उस वक्त में भी जो तमाशा हुआ था वो सबके सामने है, अचानक शपथ करवा दी गई साढ़े 6 बजे और बधाइयां मिलने लग गई और जो शपथ लेने वाले थे मिस्टर फडणवीस, उन्होंने वापस ट्वीट किया कि मोदी है तो मुमकिन है… pic.twitter.com/ZNGDciHMYI
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 21, 2022