इंग्लैंड दौरे पर भारत के वनडे सिरीज हारने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की चर्चा तेज है. बीसीसीआई की वेबसाईट पर एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला अपडेट देखने को मिला है. बीसीसीआई की वेबसाइट पर धोनी को अभी भी टीम इंडिया का कप्तान बनाता जा रहा है.
बाज़ार में जल्द ही 100 रुपये का नया नोट होगा जारी, जाने नए नोट की मुख्य विशेषताएं
जबकि धोनी को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है. धोनी के बाद टीम की कप्तान विराट कोहली को बनाया गया था. तब से अभी तक कोहली ही तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई की वेबसाइट पर धोनी को अभी भी कप्तान दिखाना चौंकाने वाला है.
गौरतलब है कि धोनी हमेशा से मैदान और मैदान के बाहर अपने फैसलों से सबको चौंकाते रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर धोनी की बल्लेबाजी उस रंग में नहीं दिखी, जिसके लिए धोनी जाने जाते हैं. धोनी ने इस दौरे पर वनडे सिरीज के दो मैचों में बहुत धीमी बल्लेबाजी की. जिसको लेकर उनकी आलोचना शुरू हो गई. ऐसे में उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों ने फैंस को दुविधा में डाल दिया था.