हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए बीकानेर पुलिस द्वारा हार्डकोर अपराधियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही लगातार जारी है। ये बीकानेर पुलिस की एक साल में दूसरी कार्यवाही है।
दानाराम उर्फ दानिया पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बिल्यूं पुलिस थाना भानीपुरा जिला चुरू हाल वार्ड नम्बर 02 सुरनाणा रोड, लूणकरनसर जिला बीकानेर जो कि रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है जो पुलिस थाना लूणकरनसर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है।
जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी दानाराम सियाग को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये थे।
जिसकी पालना में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है। जिसकी दिनांक 14.05.2024 को जरिये वीसी सलाहकार मंडल बोर्ड के समक्ष पेशी हुई, जिसका दिनांक 27.05.2024 को सलाहकार मंडल बोर्ड द्वारा निरूद्धी की दिनांक से एक वर्ष की अवधि के लिये अर्थात दिनांक 02.04.2025 तक निरूद्ध करने के आदेश किये गये।