हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य मानव मित्र मंडल कुरूक्षेत्र द्वारा नव वर्ष के शुभ आगमन पर मेधावी छात्रा को साइकिल भेंट की गई ताकि वह अपने कोचिंग सेंटर से घर तक आसानी से आ जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रभारी जागरूकता एवं पुनर्वास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा विशेष रुप से पधारे।
वात्सल्य वाटिका के संचालक परम पूज्य स्वामी हरिओम दास जी द्वारा नव वर्ष पर उपस्थित सभी सदस्यों एवं मेधावी छात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मानव मित्र मंडल के पदाधिकारी रमेश कौशिक, नरेश सैनी, भारतेंदु हरीश, डॉक्टर संजय कौशिक ,डॉक्टर अरुण धीमान आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षा प्राप्ति हेतु मेधावी छात्रों का सहयोग करना व उन्हें जागरूक करना आज के युग की सबसे बड़ी मांग है ताकि समाज को विभिन्न प्रकार की बुराइयों से बचाया जा सके और यह कार्य मानव मित्र मंडल द्वारा विभिन्न वर्षों से निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है।
मानव मित्र मंडल के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर राम रतन शर्मा जी के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में मानव मित्र मंडल हरियाणा के सभी ज़िलों में विद्यार्थियों को नियमित जर्सियां, पाठ्य सामग्री और शिक्षा शुल्क अर्थात फीस देकर निश्वार्थ भाव से सेवा कर रही है।