Share

बीकानेर। रायसिंहनगर निवासी मनजजीत कौर पुत्री ननकूराम मरीज एक महीने पहले दाएं पैर मंे दर्द रहने के कारण ट्रोमा सेन्टर मंे डाॅ0 बी0एल0 चौपडा की यूनिट मे भर्ती हुई। भर्ती करने के बाद मरीज की पूर्ण जाँच आदि करने के बाद पता चला कि मरीज के दाएं कूल्हे की हड्डी मे ट्यूमर है एवं मरीज की पूरी हड्डी पूर्णतयाः गल चुकी है। ऐसे में मरीज के कूल्हे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।


यह ऑपरेशन डाॅ0 बी0एल0 चैपडा के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को किया गया। आॅपरेशन के दौरान मरीज के पैर की हड्डी (फिबुला) को निकाल कर कूल्हे की हड्डी में प्रत्यारोपण किया गया।  4 घन्टे चले इस तरह का जटिल आॅपरेशन बीकानेर संभाग में प्रथम बार किया गया।


आॅपरेशन टीम मे डाॅ0 सुरेन्द्र चैपडा सहायक आचार्य, डाॅ0 रिषभ सोनी सीनियर रेजीडेन्ट, डाॅ0 संजय मलहोत्रा एवं निश्चेतन विभाग के डाॅ0 साधना जैन, डाॅ0 लक्ष्मी, डाॅ0 कोमल, डाॅ0 ईरम,नर्सिग स्टाॅफ सुनील पचार एवं सुनील सोलंकी आदि सफल आॅपरेशन के हिस्सा बने।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page