हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। सीए दिवस पर बीकानेर ब्रांच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की तरफ से अनेक कार्यक्रमों के आयोजन यहां होंगे। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से इन कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के चेयरमैन सीए जसवंत बैद ने यह जानकारी गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में दी। इस अवसर पर सचिव अभय शर्मा, उपाध्यक्ष हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सीकासा के राहुल पचीसिया, एज्युकेटिव मेम्बर अंकुश चोपड़ा भी मौजूद थे। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर एक पोस्टर का लोकार्पण भी किया।
सीए जसवंत बैद ने बताया कि शुक्रवार को रानीबाजार स्थित गोदावरी पैलेस में सभी सदस्य और विद्यार्थी योग करेंगे। 22 जून को फाइनेंसियल लिट्रेसी प्रोग्राम विद स्टूडेंट्स के तहत संवाद, 23 जून को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आवर फॉर नेशन के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, 24 जून को चिकित्सकों के साथ संवाद कार्यक्रम, 25 जून को इंडोर गेम्स, 26 जून को एनपीओ पर वर्कशॉप, 27 जून को फल वितरण, 28 को विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले जनसेवकों का सम्मान, 29 जून को रक्तदान शिविर, 30 जून को सुबह 6 बजे मैराथन दौड़ रन फॉर विकसित भारत का आयोजन किया जाएगा। बाद में एक जुलाई को सुबह 8 बजे से फ्लेग हॉस्टिंग सेरेमनी, कल्चरल इवनिंग और सीनियर सदस्य का सम्मान भी कार्यक्रमों की कड़ी में आयोजित किया जाएगा।