हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में 29 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की आठ टीमें अपना दमखम दिखा रही है।
पहले दिन अर्जुन अवार्डी व भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी ने किक मारकर पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित, सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार,भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित,कांग्रेसी नेता श्रीलाल व्यास,विमलराय आचार्य,हेमन्त किराडू,वाई के शर्मा,नंद किशोर पुरोहित सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।
पहला मैच डीएफए बीकानेर और यूथ क्लब जोधपुर के बीच हुआ। जिसमें पहला मैच डीएफए बीकानेर ने 2-0 से जीता। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र पुरोहित ने बताया कि बीकानेर की ओर से सैफान ने गोल किया। जबकि विपक्षी टीम के गोपकीपर संजय सिंह ने आत्मघाती गोल खा लिया।
Hello Bikaner News…
29 वां राज्य स्तरीय अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेन्ट बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में आज से हुआ शुरू… pic.twitter.com/Qyw39GFTjN— Hello Bikaner (@hellobikaner) March 1, 2023
पुरोहित ने बताया कि गुरूवार को दो मैच खेलें जाएंगे। जिसमें नोहर फुटबाल क्लब और कोटा तथा दूसरा मैच हनुमानगढ़ व बांदीकुई के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने आएं हुए अतिथियों का स्वागत किया। संचालन दिलीप जोशी ने किया।