महिलाओं ने माता को अर्पित की मेहंदी और किया डांडिया नृत्य
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर, hellobikaner.com, सुदामा नगर स्थित वैष्णो देवी माता जी धाम में नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को प्रात: 8 बजे मीरा चौक स्थित श्याम सत्संग भवन से पांच देव ध्वजाओं (गणेश जी, बालाजी, खाटूश्याम जी, भैरव जी एवं जीण माता) के साथ शुरु हुई मातेश्वरी ध्वजा यात्रा बड़ी ही धूमधाम और ढोल नगाड़ों के साथ कामाख्या देवी की अखण्ड ज्योति के साथ वैष्णों देवी माता जी धाम पहुंची। ध्वजा यात्रा में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो ने माता के ध्वज लेकर यात्रा में भाग लिया।
ध्वज यात्रा के दौरान रोहित एवं सुनील ऐरन एवं गौरीशंकर गौड़ परिवारों ने ध्वजा यात्रा का स्वागत कर श्रद्धालुओं को जलपान करवाया। माता जी धाम के पण्डित कालूराम गौड़ ने बताया कि कामाख्या देवी की अखण्ड ज्योति गोहावटी (असाम) से चलकर हनुमानगढ़ पहुंची। वहां से गाड़ी में श्रद्धापूर्वक गंगानगर लाया गया। यह ज्योत माता जी धाम पहुंचने पर मंदिर में स्थापित कर दी गई।
इसके बाद मंदिर में महाआरती की गई। जिसमें में नवरात्रा उत्सव में बैठे यजमानों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इसी क्रम में सांय महिलाओं ने डांडिया नृत्य भी किया।
मंदिर के प्रवक्ता प्रवेश गौड़ ने बताया कि मंदिर में 9 दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को घट स्थापना के साथ शुरु हो गया था। कार्यक्रमों की पूर्णाहुति 30 मार्च को होगी। गौड़ ने बताया कि 29 मार्च को सुबह 8 बजे माताजी का 25 घंटे का अखंड नाम जाप होगा। 30 मार्च को सुबह 11 बजे माताजी का अटूट भंडारा लगाया जाएगा। मंदिर में नवरात्रि पर्व पर महिलाओं व बुजुर्गो का माता से आर्शीवाद लेने का तांता लगा हुआ