Share

हैलो बीकानेर। स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर मार्ग स्थित विवेक बाल निकेतन विद्यालय में चल रही श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अन्तर्गत कथा व्यास श्री राजीव नयन व्यास ने वामन अवतार के अन्तर्गत कथा का विवेचन करते हुए बताया कि भक्तों के कार्य या उद्धार के लिए भगवान अनेक रूप धारन करते है तथा भक्तों की मनोकापना पूर्ण करते है कथा के अन्तर्गत मां गंगा का आवतरण, मर्यादा पुष्षोत्तम राम का चरित्र तथा चंद्र वंश में जन्मे भगवान कृष्ण के प्राकट्य का वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब पृथ्वी पर घोर आसुरी प्रकृति बढ़ जाती है तथा धर्म का अन्त होने लगता है तब-जब भगवान अपने विभिन्न रूपों मे अवतार लेकर अधर्म रूपी आसुरी कृति का नाश करते हुए धर्म की स्ािापना करते है पंचम दिवस की कथा में सूत्र के अन्त ‘नन्दोत्सवÓ मनाया गया तथा इस नन्दोत्सव में विभिन्न गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें मोतीलाल किराडू, रमेश कुमार व्यास, मदन मोहन पुरोहित श्रवण व्यास आदि मौजूद थे। फोटो दाऊ व्यास

About The Author

Share

You cannot copy content of this page