Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हर साल हो रही फीस बढ़ोतरी तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एन आरआई सीटों को लेकर आज बीकानेर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पिछले साल सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस में बेहताशा वृद्धि हई जो कि पूर्व में निर्धारित फीस से लगभग 14-15 गुना अधिक है। इस फीस में हर वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की जा रही है जो कि छात्र-छात्राओं के लिए कतई न्यायोचित नहीं है।
छात्रों ने बताया कि राज्यों की मेडिकल कॉलेजों में ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें प्रतिवर्ष फीस में 10 प्रतिशत वृद्धि हो। ऐसे में ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस बढ़ोतरी फीस में डॉक्टर बनना महज एक सपना बनकर रह जायेगा।तथा कड़ी मेहनत से तैयारी करके आने वाले बच्चों के साथ NRI कोटे की सीट करना बहुत ही गलत है जैसा कि कोटा उदयपुर तथा अजमेर की कॉलेजों में 30 सीट देकर किया गया है।बीकानेर मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ अध्य्क्ष धर्मेन्द्र भामू ने बताया कि आज प्रदेश की सभी मेडिकल कॉलेजों से प्रिंसिपल तथा जिला कलेक्टर को  स्वास्थ्य मंत्री के नाम से ज्ञापन दिया है इसके बाद भी हमारी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो हमें मजबूरन प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page