आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
जयपुर hellobikaner.com ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज श्रीगंगानगर में कार्यवाही करते हुये डॉ. रोहित चौधरी चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ को परिवादी से 1 लाख 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि वापस लौटाते (रिवर्स ट्रैप) गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके साथी के पक्ष में एम. एल. सी. रिपोर्ट तैयार करने एवं विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में डॉ. रोहित चौधरी चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा परिवादी से 45 हजार रुपये नगद एवं 80 हजार रुपये जरिये फोन – पे रिश्वत राशि प्राप्त कर चुका है, परन्तु एम. एल. सी. रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने का अंदेशा होने पर रिश्वत राशि वापस कर रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस संजय कुमार एवं पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एवं उनकी टीमों द्वारा श्रीगंगानगर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए डॉ. रोहित चौधरी पुत्र पृथ्वीराज निवासी 36 पीटीपी, मनवाली, तहसील सादुलशहर, जिला श्रीगंगानगर हाल चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ द्वारा परिवादी को 80 हजार रुपये जरिये फोन- पे रिश्वत राशि लौटाते (रिवर्स ट्रैप) गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।