हैलो बीकानेर,। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-01(अणचाबाई अस्पताल) बीकानेर द्वारा स्लम एरिया वार्ड नं 32, कौचरों के चौक में दिनांक 16.3.2017 गुरूवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर(स्पेशल आउटरीच कैम्प) का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ श्री रामचन्द्र सोनी(पार्षद वार्ड-32) व श्री सुरेन्द्र कोचर(सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य आरएमआरएस) के द्वारा किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. मो. अबरार पंवार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविरि में 184 मरीजो को निःशुल्कं चिकित्सा सेवाएं दी गई।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अबरार पंवार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव पारीक, व दन्त कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ रेनू कला माथूर, पीएचएम रोहित शर्मा, एलएचवी लिलम्मा थोमस, एएनएम सरोज पंवार, फार्मासिस्ट गजानन्द शर्मा व मो. रफिक भाटी, एएलटी सुनिल स्वामी, उमरदराज, सुरेश कुमार व धीरज दवे द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी गई। शिविर में 76 रक्तजांच तथा 8 बच्चों का टीकाकरण सहित 184 मरीजो को निःशुल्कं चिकित्सा सेवाएं दी गई। शिविर के सफल आयोजन पर प्रभारी अधिकारी द्वारा वार्ड पार्षद श्री रामचन्द्र सोनी, श्री सुरेन्द्र कोचर व समस्त मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया गया।