जयपुर hellobikaner.in भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा ने REET पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। किरोडी मीणा ने मीडिया से कहा की पारदर्शिता के साथ पेपर बनाना चाहिए। पेपर लीक को रोकने के लिए कड़े कानून की जरूरत है।
इस प्रकरण को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रेसवार्ता में कहा- ‘REET भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच CBI को देनी चाहिए। मीणा ने कहा की सचिन पायलट को तो कम से कम बोलना चाहिए वो बोलते आए है वो सरकार में है, सरकार में जब जब ऐसी गड़बड़ हुई है वो बोलते आए है।
मीणा ने कहा की मेँ मीडिया के जरिये सचिन पायलट से कहूँगा की 26 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है उनको ये मामला दस जनपथ तक उठाना चाहिए, उनकी पहुँच दस जनपथ तक है और मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए वो क्यों चूप है मेरी समझ से बाहर है।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- डीपी जारौली ने कहा था कि राजनीतिक संरक्षण के चलते पेपर लीक हुआ है- ऐसे में सीबीआई को यह जांच दे दी जानी चाहिए- राजीव गांधी स्टडी सर्किल को लेकर भी किरोड़ी ने निशाना साधा है।