Share

हैलो बीकानेर,। शहरी गौरवपथ निर्माण के सम्बन्ध में मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा गौरव पथ निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। गौरवपथ का निर्माण नगर निगम की ओर से करवाया जाएगा। विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि गौरवपथ अपने नाम के अनुरूप भव्य बने। यह ऎसे प्रमुख स्थान पर बनाया जाए, जहां अधिकाधिक आमजन लाभान्वित हो सकें, साथ ही यह पर्यटकों को भी आकर्षक लगे। उन्होंने कहा कि गौरवपथ को भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया जाए। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि गौरवपथ से लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके, इस हेतु स्थान चयन करते समय लंबाई-चौड़ाई आदि का ध्यान रखते हुए, प्रस्तावित स्थानों में से सर्वाधिक उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए।

009

महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि गौरवपथ का निर्माण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करवाया जाए। प्रस्तावित स्थानों पर सीवरेज लाइन, बिजली, पानी आदि के कनेक्शनों का भी ध्यान रखा जाए, जिससे सड़क बनाने के बाद, उसे खोदें नहीं। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने निर्देश दिए कि नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर विकास न्यास के अधिकारियों की संयुक्त टीम, स्थलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। प्रस्तावित स्थल के चयन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां अतिक्रमण आदि न हाें, साथ ही यहां फुटपाथ, नाली, रोड लाईट, डिवाइडर आदि के लिए भी पर्याप्त स्थान रहे। इस अवसर पर निगम आयुक्त आर के जायसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, सानिवि अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page