Share

दिल्ली विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ. मेघना शर्मा का व्याख्यान

दिल्ली (हैलो बीकानेर)।  दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल काॅलेज द्वारा “लैंगिक संवेदन, समानता और महिला सशक्तिकरण : निरंतरता एवं परिवर्तन ” विषय पर आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में बीकानेर एमजीएसयू के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज़ की डायरेक्टर डाॅ मेघना शर्मा ने “करैंट सीनेरियो आॅफ मैरिटल रेप एण्ड नीड फाॅर स्ट्रांग लेजिसलेशन” पर प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि भारतीय दंड संहिता सेक्शन 375 में संशोधन की आवश्यकता है व भारत में वैवाहिक बलात्कार के लिए कडे कानून बनाए जाने की सख्त जरूरत है । डाॅ मेघना ने अपने उद्बोधन में  आॅस्ट्रिया, कनाडा, फ्रांस,  डेनमार्क आदि देशों का उदाहरण देते हुए भारत में भी विवाहिताओं के इस पहलू को कानून के दायरे में लाने की महती आवश्यकता पर बल दिया।

उदघाटन समारोह में मुख्य वक्ता अमरीका की मेगन के स्टैक ने कहा कि महिलाओं से खुद अपनी लडाई लडने को तत्पर होने का आह्वान किया। पूर्व स्वास्थ एवं शिक्षा मंत्री लक्ष्मीबाई काॅलेज, नई दिल्ली की प्रोफेसर डाॅ किरण वालिया ने कहा कि महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन आया है किंतु अभी मंजिल दूर है। पश्चिम की जीवनशैली का भारतीय  पुरूष अनुसरण करना चाहता है किंतु दहेज न लेने के सवाल पर चुप्पी साध जाता है।

पेरू गणतंत्र के राजदूत जाॅर्ज जुअन कैस्टेनेडा मेंडेज़, प्रो. सतीश राय ने भी अपने विचार मंच से रखे।

सेमिनार निदेशक डाॅ. चयनिका उनियाल पंडा ने बताया कि आयोजन में सात सत्रों में विद्वानों ने अपने विचार रखे जिनमें  अफगानिस्तान, भूटान, जर्मनी जैसे कई राष्ट्रों के साथ साथ देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्य व प्रतिभागी शामिल हुए। मंच संचालन डॉ. आमना मिर्ज़ा ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page