चूरू, hellobikaner.in जगदीश सोनी। समाजसेवी संगठन देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ ने सोमवार को रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी बिजेंद्र सिंह को सौपा। समिति अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी ने बताया कि कि रतनगढ़ अपनी भौगोलिक स्थिति एवम अन्य प्रशासनिक सुविधाओं व विशेषताओं के चलते जिला बनाने के लिए उपयुक्त है।
यहां देशभर में यात्रा के लिए सुगम रेल एवम सड़क मार्ग,स्वास्थ्य सेवाओं में जिला अस्पताल एवम आयुर्वेद चिकित्सा में धन्वन्तरी मंदिर, बिजली आपूर्ति में 440,220,132 केवी के बिजलीघर, बिक्रीकर विभाग का सीटीओ ऑफिस,क्षेत्र के ग्राम पड़िहारा मेंक्रियाशील हवाई पट्टी, दो राजकीय पीजी महाविधालय, आईटीआई सहित तकनिकी शिक्षा के लिए पोलिटेक्निक महाविधालय एवम महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मार्ग व राज्यस्तरीय सड़क मार्ग का केन्द्र बिंदु आदि कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध है, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है, कि रतनगढ़ को सरदारशहर, सुजानगढ़,बिदासर, लाडनूं
इस अवसर पर ज्ञापन में देने वालो में समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी, राधेश्याम पारीक, अनूप जोशी, कांग्रेस नेता भंवरलाल पुजारी, इन्द्राज खिचड, सीताराम जांगिड़, नरोतम सोनी, खींवाराम खिचड, सीताराम दाधीच, रामचंद्र शर्मा, रणजीत सिंह चौधरी, सांवरमल जांगिड़, अरूण कुमार शर्मा, सीए, भुवनेश इन्दौरिया, रामनारायण व्यास, राकेश सोनी सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।