Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर। जहां संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद के दौरान लूणकरणसर में भी किसान संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर ग्रामीण भारत बंद के दौरान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ राजेंद्र मंद के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।

 

राजेंद्र मुंड ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार तुरंत संज्ञान लेते हुए msp को कानूनी गारंटी दे व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें। किसान की संपूर्ण कर्ज माफी व संपूर्ण बीमा क्लेम जारी करवाए। किसानों को दिल्ली जाने से रोके नहीं क्योंकि पिछले आंदोलन से केंद्र सरकार को सीख लेनी चाहिए की किसान पीछे हटने वाला नहीं है।

 

अपने हक और अधिकार के लिए जब-जब देश का अन्नदाता लड़ा है तो सत्ता को झुका कर अपनी मांगे मनवा कर जीत कर वापस घरों को लौटा है। मोदी सरकार गलतफहमी में नहीं रहे। आगे जो भी संयुक्त मोर्चा ऐलान करेगा उसकी लूणकरणसर क्षेत्र का किसान नौजवान पालन करते हुए देश के किसान के साथ कंधे से कंधे मिलकर साथ रहेंगे।

 

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी,कामरेड लालचंद भादू, एडवोकेट महिपाल सारस्वत, तोलाराम गोदारा प्रभु गोदारा राम प्रताप सियाग मदन गोदारा खोखराना बड़ी संख्या में किसान नौजवान आदि मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page