बीकानेर। राजकीय विधि कॉलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति तथा प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाने के संबंध में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी को कॉलेज महासचिव विकास छंगाणी ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि राजकीय विधि कॉलेज में प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए सैकड़ों छात्रों को इंतजार है। कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रवेश नहीं दिए जाने का कारण बार काउसिंल ऑफ इंडिया द्वारा जारी नियमों के अनुसार कॉलेज में पर्याप्त संख्या में नियमित व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं होना बताया है, साथ ही शीघ्र प्रवेश दिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। इस कारण कई छात्रों को मजबूरी में मोटी फीस अदा कर निजी कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ रहा है, जबकि छात्रों का अमूल्य समय व पढ़ाई खराब हो रही है।
छात्रों ने डॉ. गोपाल जोशी को राजकीय विधि कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश के संबंध में छात्रों को आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में अनुरोध किया, साथ ही कॉलेज में समुचित संख्या में व्याख्याताओं की नियुक्त करवाने का भी अनुरोध किया।