Share

कोलायत/बीकानेर,धर्मेश पुष्करणा। आज दिनांक 12 फरवरी 2019 को कार्यालय ग्राम पंचायत गजनेर में रेंजर पावर एक्सपर्ट में लगे हुए 34 सिक्युरिटी गार्डो ने सरपंच जेठाराम कुम्हार को ठेकेदार भागीरथ सिंह के द्वारा पेमेंट लेने के संबंध में आज ज्ञापन सौंपा और कहा कि हम सभी गार्डों का पिछले 4 माह से पेमेंट नहीं दे रहा है और जब हम पेमेंट मानते हैं तब आना कानी कर रहा है और पिछले 15 माह से हम सभी गार्डों का पी एफ नहीं दिया है और सिक्योरिटी गार्डों के लिए आवश्यक सामान जूता , जुराब , टॉर्च , लाठी भी नहीं देते हैं ।

इस संबंध में सरपंच जेठाराम कुम्हार ने कहा कि जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया जाएगा और प्लांट में स्थानीय ग्रामीण ही लगेंगे । 15 सितंबर 2018 को जिला कलेक्टर बीकानेर व रेड पावर एक्सपर्ट की मालिक निधि गुप्ता व वरिष्ठ नेता रामकिशन आचार्य के बीच वार्ता हुई । जिसमें रेज एक्सपर्ट की मालिक निधि गुप्ता ने स्थानीय नागरिको को ही सुरक्षा गार्ड लगाने का लिखित में पत्र दिया था और कहा की प्लांट में स्थानीय ग्रामीणों को ही काम दिया जाएगा । परंतु आज ग्राम पंचायत गजनेर के 34 युवकों के साथ अन्याय हो रहा है जो कि सरासर गलत है सभी सुरक्षा गार्ड में आक्रोश व्याप्त है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page