जयपुर, hellobikaner.in राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) की आज शुरु हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एक ही गाड़ी में बैठकर आज राज्य में पार्टी के एकजुट होने का संदेश दिया।
पार्टी ने राजस्थान में इस बैठक के साथ ही राज्य में भाजपा के मिशन 2023 के लिए एक और कदम बढ़ा दिया और बैठक में भाग लेने आए नड्डा ने पहले दिन कार्यक्रम स्थल पहुंचकर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक में भाग लिया।
इससे पहले इस मौके जयपुर आये नड्डा के स्वागत के लिए पार्टी के लिए सभी नेता एकजुटता के साथ आगे दिखे और बाद में नड्डा ने राजे, डा पूनियां और कटारियां को अपनी गाड़ी बैठाकर यह संदेश देने की कोशिश की कि राजस्थान में पार्टी के नेताओं में कोई मनमुटाव नहीं हैं और पार्टी एकजुट हैं।
कांग्रेस के उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद भाजपा ने अपने पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में आयोजित कर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है कि राज्य में सभी नेताओं को एक साथ लाकर एकजुटता दिखाई जाये ताकि इससे पार्टी के मजबूत होने का संदेश जाये। डा पूनिया ने कहा कि यह बैठक नड्डा के मार्गदर्शन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने एवं पार्टी के मजबूत होने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।