हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा नहीं होने पर बिजली कनेक्शन काटने के धमकी भरे संदेश फोन भेजकर संपर्क करने को कहा जा रहा है। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है।
बीकेोईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं को फोन पर संदेश मिल रहे हैं जिनमें लिखा है ” पिछला बिल जमा नहीं होने पर आज रात बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। आप बिजली ऑफिस में 7499976689 पर संपर्क करें।” इन संदेशों के बारे में बीकेईएसएल को शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि बीकेईएसएल कंपनी बिजली कनेक्शन काटने के लिए इस तरह के संदेश नहीं भेजती है और न ही फोन पर संपर्क करने को कहती है।
अगर किसी उपभोक्ता को बिजली से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वे सिर्फ के बीकेईएसएल के संबंधित कार्यालय जाकर संपर्क करे। बीकेईएसएल उपभोक्ताओं की सेवा में सदा जागरूक है।