हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में अप्रैल महीने में ऐसा लग रहा था की इस बार गर्मी आएगी ही नहीं है बारिश और ठंडी हवाओं के कारण गर्मी का अहसास नहीं हो रहा था। लेकिन मौसम बदला और अप्रैल के बाद आये मई महीने में लगातार गर्मी के तेवर तेज होते नज़र आ रहे है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग जयपुर ने हीटवेव व आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जोधपुर संभाग में कही- कही तापमान 44 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है। आगामी 48 घंटों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
राजस्थान मौसम अपडेट: 12 मई
*(हीटवेव व आंधी अलर्ट)**♦️आगामी 48 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव (लू) चलने, अधिकतम तापमान 45 डिग्री से. के ऊपर दर्ज होने की संभावना है।*
*♦️पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है।*
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) May 12, 2023
मौसम विभाग के अनुसार 12 व 13 मई को पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर सम्भागों के जिलों में अधिकांश तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की सम्भावना है। पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहने की सम्भावना है।
♦️ एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी 30-50 Kmph) चलने भी संभावना है।*
*🔹दिनांक 15-16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना।— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) May 12, 2023
एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। 13 व 14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर, सम्भाग व शेखावटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं- कही तेज आधी (30 से 50 किमी प्रति घंटा) चलने की सम्भावना है। साथ ही 15 व 16 मई को आंधी व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में २ से ३ डिग्री की गिरावट होगी।