जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में आगामी चौबीस घंटे में लू यानी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गयी है जहां सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में सबसे अधिक 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू व श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं लू यानी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़ व जयपुर सहित कई जिलों में अनेक जगह बादल छाए रहने व तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
देश-दुनिया के लोग अब ले सकेंगे बीकानेरी रसगुल्ले, भुजिया-नमकीन का आनंद – एसीएस उद्योग
वहीं बीते चौबीस घंटे में पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में कई जगह मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। बांसवाड़ा के बागीडोरा में 60 मिमी व जोधपुर के फलोदी में 12.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा डूंगरपुर, टोंक, राजसमंद जिले में भी कई जगह बूंदाबांदी हुई।
बीकानेर : हर्षोलाव सहित शहर के 6 तालाब बनेंगे माॅडल तालाब, पढ़े पूरी न्यूज़
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान बीकानेर में 46.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.0 डिग्री, जैसलमेर में 44.8 डिग्री, चुरू में 44.5 डिग्री, जोधुपर में 43.4 डिग्री, अजमेर में 41.0 डिग्री, जयपुर में 41.9 डिग्री व कोटा में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।