दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। IMD ने कहा आज दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, नजफगढ़, जाफरपुर, अलीपुर, नरेला, बवाना, कंझावला, मुंडका, बहादुरगढ़, खरखौदा, सोनीपत, कोसली, के आसपास और अधिक से अधिक बारिश होगी।
मौसम विभाग ने कहा गुरुग्राम, कनॉट प्लेस, आई.टी.ओ., दिल्ली विश्वविद्यालय, मॉडल टाउन, बरारी, प्रीतिविहार, शहादरा, फरीदाबाद, मोदीनगर, मेरठ, चांदपुर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, चंदौसी में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। मोदीनगर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारत के मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, कोंकण, गोवा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में पृथक स्थानों पर भी भारी वर्षा होगी।
IMD-DELHI; 28-08-2020; 1445 IS Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of IGI Airport, Dwarka, Nazafgarh, Jafarpur, Alipaur, Narela, Bawana, Kanjhawala, Mundaka, Bahadurgarh, Kharkhoda, Sonipat, Kosali,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 28, 2020
28.08.2020: 1320 IST: Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of Delhi University, Civil Line, Hauzkhas, R.K. Puram, Safdarjung Airport, Patel Nagar, Rajauri Garden, Punjabi Bagh, Vasant Vihar, Khekra and light to moderate
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 28, 2020