बीकानेर। बीकेईएसएल के कर्मचारियों द्वारा मीटर तोडऩे व अभद्र व्यवहार करने का मामला मंगलवार को सामने आया। गोपेश्वर बस्ती स्थित एक मकान में बिना किसी पूर्व नोटिस के मीटर को तोड़-फोड़ करने व अभद्रता का आरोप कर्मचारियों पर लगाया गया है। गोपेश्वर बस्ती निवासी गुलाबचन्द अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसके मकान में थ्री फेस कनेक्शन ले रखा है। गत तीन-चार माह से मकान बंद होने के कारण यूनिट कम आ रहे थे। मकान बंद के तहत औसत उपयोग प्रतिमाह 200 यूनिट आ रहा है।
उक्त उपभोग का बिल भुगतान लगातार किया जा रहा है, कोई बकाया नहीं है। प्रार्थी गुलाबचन्द ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक बीकेईएसएल के कर्मचारी आए और बिना किसी सूचना के जबरन मीटर के साथ तोड़-फोड़ करने लगे। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारियों से पूछताछ करने पर कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया गया। मोहल्लेवासी भी उपस्थित हो गए और पूछताछ करने लगे तो बिना किसी जवाब दिए वहां भाग निकले। प्रार्थी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बीकानेर मुख्य अभियन्ता तथा प्रबन्ध निदेशक को एक प्रार्थना पत्र जारी किया है। उक्त कर्मचारियों का दुव्र्यवहार साजिश के तहत बताते हुए प्रार्थी ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।