हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,ढाका, hellobikaner.com । बंगलादेश की मीडिया फ्रीडम कोएलिशन (एमएफसी) ने पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और धमकी की हालिया खबरों पर अपनी चिंता व्यक्त की है। संगठन ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि एमएफसी सदस्य पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और धमकी की हालिया खबरों से चिंतित हैं, जिनमें सर्वोच्च न्यायालय के चुनावों की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर हमला, लंदन स्थित अल जजीरा के एक पत्रकार के भाई पर हमला, ढाका ट्रिब्यून के फोटो जर्नलिस्ट पर हमला और हाल ही में प्रोथोम आलो के एक पत्रकार को नजरबंद करना शामिल है।
एमएफसी ने अधिकारियों से इन घटनाओं की तुरंत और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया। इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किये हैं।
मीडिया फ्रीडम कोएलिशन एक समूह है जो मीडिया की स्वतंत्रता की वकालत करता है जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के मीडिया शामिल हैं और यह एक साथ मिलकर काम करने वाले देशों की एक वैश्विक साझेदारी भी है। यह नेटवर्क पहल दुनिया भर के सदस्यों से बना है। एमएफसी सदस्य देशों के राजनयिक मिशन उन देशों में मीडिया की स्वतंत्रता की बारीकी से निगरानी करते हैं जहां पर उनका आधार होता है और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा और आगे उठाने वाले कदमों के लिए सामूहिक कार्रवाई करते हैं।
एमएफसी की स्थापना जुलाई 2019 में मीडिया स्वतंत्रता के वैश्विक सम्मेलन में हुई थी और अब इसमें छह महाद्वीपों के 50 से ज्यादा सदस्य देश शामिल हैं।