बीकानेर। अखिल भारतीय पिछड़ावर्ग कांग्रेस बिग्रेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललितपुर उत्तर प्रदेश की सुश्री मीना सोनी का शनिवार को उदासर में शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.आर.सोनी आदि ने उल्लेखनीय समाजसेवी पर अभिनंदन किया।
सुश्री मीना सोनी ने बताया कि वे अन्य पिछड़ा वर्ग, गरीब तबके के शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा देने, महिलाओं को न्याय दिलाने सहित विविध कार्य उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर सहित विभिन्न स्थानों पर कर रही है। झांसी में केन्द्रीय कारागार में महिलाओं को शिक्षित करने व कानूनी जानकारी देने के लिए नियमित कक्षाएं संचालित कर रहीं है। उन्होंने निर्दोष कारागार में कैदी का जीवन भोग रही 50 से अधिक महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सलाह व सहयोग देकर मुक्त करवाया है। बीकानेर के खान पान व लोग आपसी भाईचारे व एकता के लिए प्रसिद्ध है। बीकानेर की धरा से देश के लोगों को प्रेरणा लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे तथा एकता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना चाहिए।
शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड ने कहा कि कांग्रेस से जुड़ी अनेक महिलाएं सामाजिक उत्थान, अन्य पिछड़ावर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा समाज के कमजोर वर्ग को ऊंचा उठाने, उन्हें शिक्षित व स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए कार्य कर रहीं है । सुश्री मीना सोनी के उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी सहित विभिन्न जिलों में किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेकर महिलाएं निस्वार्थ भाव से समाजोत्थान के लिए कार्य करें। श्रीमती गौड व एडवोकेट सोनी ने शाॅल, स्मृति चिन्ह व पुष्पमाला से सुश्री मीना सोनी का अभिनंदन किया।
फोटो कैप्शन- अखिल भारतीय पिछड़ावर्ग कांग्रेस बिग्रेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीना सोनी का 17.11.18 को उदासर में अभिनंदन करते हुए श्रीमती सुनीता गौड़, एडवोकेट पी.आर.सोनी।