हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचपदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार मिनी बस सड़क पर खड़ी बस में घुस गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 10 से अधिक यात्री घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बालोतरा से एक निजी बस जोधपुर जा रही थी। कुड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर बस सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई एक मिनी बस के चालक ने लापरवाही से चलते हुये खड़ी बस के पीछे टक्कर मार दी।
हादसे में मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में मिनी बस में सवार अरविंद सिंह बड़ा गुड़ा, हिमताराम मेघवाल रेवाड़ा और राजू नाथ निवासी रेवाड़ा मौके पर ही मौत हो गयी। इसके अलावा बस में सवार दस से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंदन कमरिया, थाना अधिकारी अमराराम मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों से घायलों को पचपदरा बालोतरा चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर रेफर किया।