Share

कल से फाल्गुन का महीना लग रहा है, लेकिन सर्दी के तेवर अभी भी तेज बने हुए हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ में मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के उतार-चढ़ाव का कारण उत्तर भारत से चल रही सर्द हवा है। इसके कारण हनुमानगढ़ के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी बीती रात न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखें तो बुधवार को राज्य के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। बाड़मेर, कोटा, सीकर, जोधपुर, डूंगरपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हनुमानगढ़ में पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज भी मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह से अच्छी धूप निकल रही है। अगले कुछ दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पारा में इसी तरह उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

7 शहरों में 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ तापमान
जहां रात में सर्दी के तेवर तेज है, वहीं इसके उलट दिन धीरे-धीरे गर्म होने लगा है। राज्य में मंगलवार को 7 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ। सबसे अधिक तापमान 32.5 सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर, जालोर, सिरोही, बीकानेर, फलौदी और पाली में भी मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम (15 फरवरी) न्यूनतम
हनुमानगढ़ 23.2 2.1
करौली 27.8 6.4
चित्तौड़गढ़ 27.5 6.7
सवाई माधोपुर 27.9 8.6
अलवर 26.6 8.8
बारां 27.4 8.2
भीलवाड़ा 26.4 8.1
पिलानी 28.4 9.5
सीकर 26.5 9.5
बूंदी 25.4 9.4
उदयपुर 26.2 9.8
चूरू 29 9.9
गंगानगर 25.8 9.9
धौलपुर 26.9 9
जालौर 31.6 10
नागौर 28.8 10.8
कोटा 26 10.9
फतेहपुर 32.5 11.7
डूंगरपुर 29.2 12.8
टोंक 28.2 12.2
बीकानेर 30 12.3
जैसलमेर 29.2 12
अजमेर 28.4 12.4
जयपुर 26.8 12.6
पाली 30.6 13.4
जोधपुर 29.8 13.5
सिरोही 30.4 14.9
बाड़मेर 32.3 15.1

About The Author

Share

You cannot copy content of this page