हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंकवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो जल्दी बन जाएं क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं।
मुझ पर जूता फकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है।
जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) September 12, 2022
राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री अशोक चांदना ने सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह सचिन पायलट से लड़ना नहीं चाहते हैं। दरअसल अशोक चांदना के ऊपर पुष्कर में एक कार्यक्रम के दौरान जूते फेंके गए थे और उन लोगों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे, जिससे नाराज चांदना ने पायलट पर निशाना साधा है।
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Shoes & slippers were allegedly thrown by miscreants in crowds as chants of Sachin pilot emerged during a program of Rajasthan Sports minister Ashok Chandna (12.09) pic.twitter.com/j0NWi7mZUT
— ANI (@ANI) September 13, 2022
दरअसल राजस्थान के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब अशोक चांदना अपना भाषण देने पहुंचे तो उन पर जूते फेंके गए और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस घटना के बाद चांदना ने ट्वीट कर लिखा कि आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर तालिया बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए।