hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, अलवर hellobikaner.com राजस्थान में अलवर के राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना तहत 350 स्कूटीयो का छात्राओ को वितरण किया गया।

 


अलवर जिले के प्रभारी मंत्री बी ड़ी कल्ला के द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कॉलेज छात्राएं एव कॉलेज प्रशासन मौजूद रहे।

 


कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने अपने हाथों से चयनित छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी मंच के दौरान दिए गए अपने वक्तव्य में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत कर अपने लक्ष्य को निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा लक्ष्य निर्धारित कर नियमित पढ़े और आईएएस आईपीएस अन्य प्रशासनिक एवं निजी सेवाओं में जाकर देश की तरक्की और देश का नाम रोशन करे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page