Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। शुक्रवार को सर्किल हाउस में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में देश के भविष्य तैयार होता है तथा इनमें किसी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी कोर्स प्रारम्भ किए जाएंगे।

HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಜನವರಿ 3, 2019

भाटी ने कहा कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे, जिनमें युवा वर्ग को कॉरपोरेट संस्थानों में अधिक से अधिक नौकरी के अवसर मिल सकें। तकनीकी क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण निरंतर संशोधित परिवर्तित पाठ्यक्रमों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी सहित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

वाड्रा का मामला, भाजपा के आरोप असत्य

रोबर्ट वाड्रा जमीन मामलों के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस परिवार पर आरोप लगाना भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। मेरे विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है वाड्रा का मामला, तमाम जांचों में कोई गलत साक्ष्य नजर नहीं आया। राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से ही उक्त आरोप लगाए गए हैं। भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी परिवार को बदनाम करने की एक साजिशमात्र है।

छात्राओं को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी बालिकाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था प्रारम्भ होगी। बीकानेर जिले में पुराने कॉलेजों व नए कॉलेजों में संसाधन विकसित करने पर कार्य किया जाएगा। कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ में नए खोले गए कॉलेजों में भूमि, बिल्डिंग व स्टाफ की व्यस्था की जाएगी। इस सम्बंध में जो भी कमियां पाई जाएगी,उनका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।

सेनेटरी नेपकिन की योजना 60 दिन में

बालिकाओं को सेनटरी नेपकिन की सुविधा-भाटी ने कहा कि बालिकाओं को सेनटरी नेपकिन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 60 दिन में कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। सेनेटरी नेपकिन वैडिंन मशीन की व्यवस्था राजस्थान के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में किया जाना है तथा आगामी सत्रों में मुफ्त सेनेटरी नेपकिन की वितरण व्यवस्था के लिए सेनेटरी नेपकिन वैडिंन मशीन हेतु राशि रूपए 100.00 लाख अनावर्ती एवं 250 लाख रूपए आवर्ती व्यय की व्यवस्था के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है।

प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकारी कॉलेजों में कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्वालय के विकास के पूरे प्रयास होंगे। राजनीतिक लाभ लेेने के लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाएगी।

कोलायत को बनाया जाएगा धार्मिक पर्यटन का विशेष केन्द्र

राज्यमंत्री भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का विशेष प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही उन्होंने संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर कॉलेज का दौरा कर वहां की स्थिति की जानकारी ली तथा कार्यवाहक प्राचार्य को विद्यर्थियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डूंगर महाविद्यालय में छात्रों से सीधा संवाद करके से महाविद्यालय के विकास के बारे में फीडबैक लिया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page