हैलो बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को नारी निकेतन की महिलाओं एवं बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा निर्मित रक्षा सूत्र अपनी कलाई पर बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया तथा बहिनों की रक्षा का संकल्प लिया।
मेघवाल नारी निकेतन पहुंचे तो नारी निकेतन महिलाओं एवं बालिका गृह की बालिकाओं ने रेशम के धागों से बनाए रक्षासूत्र उनकी कलाई पर बांधे। केन्द्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर बहिनें भाव विभोर हो गईं। श्री मेघवाल ने भी मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। वे एक घंटे से अधिक समय तक वहां रूके तथा राजकीय गृहों की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार से कहा कि नारी निकेतन परिसर में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सीएसआर के माध्यम से करवाए जाने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध करवाएं।
इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, पर्वतारोही मगन बिस्सा, डाॅ. सुषमा बिस्सा, एडवोकेट अशोक भाटी, एडवोकेट चंद्र प्रकाश बारूपाल, निर्मला खत्री, परिवीक्षा अधिकारी शांति लाल व्यास, शारदा चैधरी, छात्रावास अधीक्षक नीलम आदि मौजूद थे।