Share

जोधपुर hellobikaner.in  राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को एक अजब वाक्या सामने आया जोधपुर के बड़ा रामद्वारा स्थित हनुमान जी की मूर्ति के बाएं पैर व हाथ पर पानी की बूंदे निकलने लगीं। यह नजारा देख भक्तों ने कहा भगवान को पसीना आया है। जब मूर्ति से पानी की बूँदें टपकने लगी तो लोगों ने कहा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है यह पहली बार देखने को मिला है।

जैसे ही यह खबर फैली तो लोग जोधपुर के बड़ा रामद्वारा स्थित हनुमान जी के दर्शन करने पहुँचने लगे। भक्तों ने इसे हनुमान जी का चमत्कार भी कहा, करीब आधा घंटे ऐसा नजारा देखने को मिला। संतों के अनुसार मूर्ति पर जलाभिषेक नहीं होता है हनुमानजी को सिर्फ सिंदूर चढ़ाया जाता है। यह रहस्य बना रहा कि आखिर पानी आया कहां से। संतो के अनुसार मंदिर की छत पर भी को कोई जल भराव या पानी की टंकी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जियॉलोजी प्रोफेसर ने बताया है की जोधपुरी पत्थर में पोर्स यानी छिद्र होते हैं, जो पानी को सोंखते है। यदि यह मूर्ति जोधपुरी पत्थर की बनी है तो वातावरण की नमी को इसने सोंखा होगा, फिर वाष्पीकरण की प्रक्रिया के तहत पानी की कुछ बूंदों को वापस छोड़ा होगा। उन्होंने बताया कि आज की यह घटना भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page