बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी और जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को बीछवाल में राजकीय शहरी प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन किया।
इस अवसर पर सिद्धि कुमारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सेवा में वृद्धि के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई हैं। चिकित्सा संस्थानों के भवन निर्माण से लेकर इनमें सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक जांच मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। इससे मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिलने लगी है। उन्होंने कहा जिले में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए सदैव प्रयासरत रहने का विश्वास दिलाया।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। यह सेवा हमारे अन्य कर्मों से अधिक फलदायी होती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के रिक्त पदों को भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, इससे औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को स्तरीय स्वास्थ्य सेवा औद्योगिक क्षेत्र में ही मिल पाए। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने कहा कि यह वर्ष औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यादगार बन गया है। पहले केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद के प्रयासों से जिले को 100 बेड का ईएसआई अस्पताल मिला। अब विधायक के सतत प्रयासों से बीछवाल में खुले स्वास्थ्य केंद्र से स्थानीय लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बीछवाल की तर्ज पर खारा औद्योगिक क्षेत्र में भी डिस्पेंसरी खोले जाने की मांग की।
अध्यक्षता करते हुए युवा समाजसेवी अविनाश मोदी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को पूर्व में स्वास्थ्य लाभ के लिए पीबीएम जाना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए सभी उद्योगपतियों ने संयुक्त प्रयास किये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में समय-समय पर विशेषज्ञों की सेवा ली जाए। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन की बात की।
बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने अस्पताल के रिक्त पदों को भरने की मांग की। जिला उद्योग केंद्र के उपमहाप्रबंधक आर.के. सेठिया, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस. सी. गर्ग ने भी विचार रखे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र चैधरी ने आगंतुकों का आभार जताया।
विशिष्ठ कार्यों के लिए हुए सम्मानित-
बीछवाल आद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपति पवन चांडक और संस्कृतिकर्मी दिलीप गुप्ता को विशेष सम्मान दिया गया। दिलीप गुप्ता ने विधायक को फोटो कोलाज भेंट किया।
फीता काट किया उद्घाटन-
इससे पहले विधायक सिद्धि कुमारी और जिला कलेक्टर गुप्ता ने फीता काटकर केंद्र का उद्धघाटन किया। अतिथियों ने शिलापट्टिका का अनावरण किया। सीएमएचओ डॉ चैधरी ने बताया कि इस शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत इस केंद्र का निर्माण 62 लाख रुपये की लागत से हुआ है। अतिथियों ने लेबोरेट्री, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण ड्रेसिंग रूम, जनरल वार्ड आदि का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कौशिक ने किया।
यह रहे मौजूद-
कार्यक्रम में मोहन सुराणा, सुभाष मित्तल, ताराचंद सारस्वत, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, चतुर्भुज व्यास, पार्षद गिरिराज जोशी, अरविंद किशोर आचार्य, योग प्रशिक्षक विनोद जोशी, अनवर अजमेरी, असद रजा भाटी, संगीता शेखावत, सुमन जैन, निर्मल पारख, नाहर सिंह चांडक, महेश कोठारी, प्रमिला गौतम सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।