Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                         बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि अगले महीने आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां समय से पूरी कर लें। मेला पूरी भव्यता, धार्मिकता एवं सांस्कृतिक के साथ मनाया जाएगा। इसमें कहीं किसी तरह की कमी ना रहे। बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यस्थाएं भी समय रहते कर ली जाएं। विधायक भाटी ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी विभाग अपने से संबंधित कामकाज को नवम्बर से पूर्व ही पूरा करा लें। किसी भी विभाग के कामकाज में कोई कमी ना रहे। मेले की अवधि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं, पशुपालकों एवं पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने चाहिए।

सरोवर के सम्पूर्ण घाटों पर सफाई, रोशनी, मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, क्षेत्र की सफाई, रंगाई-पुताई आदि कार्य करवाए। लावारिस पशुओं की धरपकड़ कर उन्हें नजदीकी गौशालाओं तक पहुंचाए,रोशनी व्यवस्था, गोताखोर तैनात करना, पार्किंग स्थान सुनिश्चित करे एवं फायर ब्रिगेड एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाए। मुख्य घाट की हुई सफाई भाटी ने मंगलवार को जनसहयोग से मुख्य घाट की सफाई की तथा श्रद्धालुओं को स्नान मे दिक्कत ना होटेचरी से कपिल मुनि मंदिर तक रौशनी से जमागायेगा विधायक भाटी ने बिजली विभाग के आला अधिकारियो के साथ मुख्य घाट पर बैठक लीं जिसमे मेले के दौरान लाइट व्यवस्था सुचारु रहे सरोवर परिसर की दीवारों पर होंगी।

चित्रकारी विधायक ने बीकानेर से दीवारों पर धार्मिक चित्र ऊकेरकऱ श्रद्धांलुओं पौराणिक दर्शन होंगे तथा पुष्कर की तर्ज पर होगा मेला विधायक भाटी ने मंगलवार को उपखंड के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियो की बैठक ली जिसमे विद्युत विभाग जलदाय विभाग वन विभाग उपखंड अधिकारी तहसील दार विकास अधिकारी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ये रहे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भाजपा नेता मंगेज सिंह भाटी रविन्द्र सिंह सचिन देव सिंह सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी बिठनोक सरपंच प्रतिनिधि भैरु सिंह भाटी दियात्त रा सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह भाटी कोटडी सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल मेघवाल रानेरी सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह स्थानीय खिया राम सैन बलदेव गहलोत राजेंद्र सिंह राजपुरोहित रमन तैराक पुखराज राजपुरोहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे !!

About The Author

Share

You cannot copy content of this page