लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा

Share

बीकानेर hellobikaner.in  लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने गुरुवार दोपहर को अचानक नापासर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया । इस मौके पर गोदारा ने हॉस्पिटल डॉक्टरों के साथ कोरोना को लेकर हालात पर चर्चा की।

गोदारा ने हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर गौरव सैनी से कस्बे में कोरोना को लेकर फीड बैक लिया । विधायक ने हॉस्पिटल प्रभारी सैनी को मुस्तेदी के साथ कार्य करने की प्रार्थना करते हुए कहा की हॉस्पिटल की कोई भी समस्या हैं तो आप बताए क्यों की बीकानेर में बीकानेर प्रभारी व राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की बैठक हैं । हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की कमी हो तो मुझे बताए में नापासर हॉस्पिटल के लिए तत्पर हु।

इसी तरह नापासर की जटिल समस्या जो काफी लंबे समय से चल रही है एंबुलेंस की समस्या के बारे में  नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दहिया के विशेष आग्रह पर नापासर स्थापना दिवस पर नापासर हॉस्पिटल को तत्काल एक एंबुलेंस देने की घोषणा की हैं ।हॉस्पिटल में कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया व डॉक्टर,चिकित्सक,नर्सिंग कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

विधायक को स्थानीय नागरिकों द्वारा अवगत करवाया गया की नापासर हॉस्पिटल में चिकित्सा कर्मचारी बहुत कम हैं साथ ही कोविड केयर सेंटर को भी चलाने के लिए एक दो डॉक्टर लगा देते तो बहुत सुविधा हो जाती। गोदारा ने दैनिक भास्कर के माध्यम से नापासर की जनता से अपील की हैं की घर में रहे सुरक्षित रहे,,दो गज की दूरी बनाकर रखे। गोदारा ने कहा की जिन लोगो ने अभी तक टीका नही लगवाया वो जल्दी से जल्दी गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपना पंजीयन करवा कर टीका जरूर लगवाए । इस मौके पर नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दहिया,डॉक्टर भीमसैन गोदारा,डॉक्टर खेताराम शर्मा, डॉक्टर पी सी बेनीवाल,भाजपा के गोपीकिशन सोनी,मांगीलाल कुम्हार, पप्पू कुम्हार,चिकित्सक भंवरलाल परिहार,सहित गणमान्य चिकित्सक,नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page