hellobikaner.in

Share
बीकानेर hellobikaner.in नापासर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र को विधायक सुमित गोदारा ने विधायक कोष से सौंपी एंबुलेंस व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओ की एक बैठक का भी किया आयोजन तथा पाडरिया गौशाला में किया वृक्षारोपण।

 

नापासर में सोमवार दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय विधायक कोष से स्वीकृत एंबुलेंस लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा व नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैय्या ने नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ डॉनी राठी,को एम्बुलेंस की चाबी सोपी

 

 

इस मौके पर बीकानेर पंचायत समिति सदस्य किशन दैय्या,नापासर भाजपा के पूर्व  जिला परिसद सदस्य रूपाराम गोयल, पुर्व रुनिया बड़ा बास मण्डल अध्यक्ष रामनिवास कस्बा,नापासर मण्डल महामंत्री राजाराम ओझा, पुरषोत्तम भाटी ,तुलछिनाथ सिद्ध व खुशबु आसोपा , मण्डल उपाध्यक्ष  श्रीमती मंजू देवी,बजरंग झंवर ,रामचंद्र गोयल मंडल मंत्री अशोक नाई, मांगीलाल कुम्हार, गोपिकिशन सोनी , शिव सिंह राजपूत, प्रेम रतन सारस्वत,विजय कुमार माली,पप्पू नाई,स्वरूप सिंह बिट्ठु, अजय गोदारा, सीताराम नाई, तोलाराम नायक, बाबूलाल एडवोकेट मुकेश भार्गव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और विधायक गोदारा का आभार जताया ।

 

 

नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की मांग लंबे समय से की जा रही थी । इस मौके पर विधायक गोदारा ने हॉस्पिटल में पूरे महीने में होने वाली डिलीवरी की जानकारी ली। हॉस्पिटल के डॉक्टर भीमसेन गोदारा,डॉक्टर पीसी बेनीवाल,डॉक्टर विजेंद्र दान चारण से हॉस्पिटल संबंधित जानकारी लेते हुए हॉस्पिटल प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नापासर में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो तो आप मुझे निसंकोच अवगत करवाएं । हॉस्पिटल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा।

 

 

108 एंबुलेंस के कार्मिकों से भी चर्चा की । महिला चिकित्सक को लेकर आश्वासन दिया हैं की अतिशीघ्र उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी। नापासर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र को देखते हुए एंबुलेंस न होना कई बार परेशानियों का कारण बना । कुछ समय पहले नापासर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक गोदारा से नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैय्या व कार्यकर्ताओ ने एंबुलेंस की मांग की गई थी जिसे उन्होंने मौके पर ही स्वीकृत कर दिया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं ग्रामीणों ने आभार जताया ।

 

मौके पर विधायक गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर को शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर स्वस्थ लूणकरणसर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी क्षेत्र में जहां भी जो आवश्यकता होगी मैं निरंतर उसे पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा। इस मौके पर  विधायक सुमित गोदारा ने नापासर क्षेत्र में स्वास्थ और समृद्धि की कामना की । इसी तरह नापासर के कार्यकर्ताओं ने नापासर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक लगाने की मांग की जिसे पूरा करने के लिए विधायक ने  आश्वासन दिया । इस मौके पर नापासर  की जनता और कार्यकर्ताओं ने विधायक सुमित गोदारा  का आभार जताया ।

 

 

हॉस्पिटल के एंबुलेंस कार्यक्रम के बाद विधायक सुमित गोदारा ने बाल शिक्षा सदन स्कूल में नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैय्या के साथ कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग का आयोजन रखा । जहा पर सबसे पहले विधायक सुमित गोदारा, मंडल अध्यक्ष जसवंत दैय्या व सभी कार्यकर्ताओं ने नापासर के युवा व्यापारी वीरेंद्र पांडिया जो बीती रात सड़क हादसे में शिकार होने के बाद इलाज के दौरान आकस्मिक मौत हो जाने के कारण पांच मिनिट का मोन रखते हुए ईश्वर से वीरेंद्र पांडिया के लिए श्रद्धांजलि दी ।इसके बाद  कार्यकर्ताओ से आपसी विचार विमर्श किया गया । प्रोग्राम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ने बूथ वाइज कार्यकारणी को लेकर विधायक को अवगत करवाया ।

 

 

आगंतु सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । प्रोग्राम में क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने कहा की नापासर भारतीय जनता पार्टी की रीड की हड्डी हैं। यहां पर किसी प्रकार के कार्य की कमी नही रहने देगे । उन्होंने कहा की भाजपा पार्टी की मजबूती में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए । पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मान सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए । जो कार्य मेने मंजूर किए हैं वो सभी कार्य अतिशीघ्र होने वाले हैं। उसके बाद लूणकरणसर विधायक व नापासर भाजपा मंडल की पूरी टीम में पाडरिया गौशाला जाकर वृक्षारोपण किया ।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page