hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मुख्य समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव किया। विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि किसानों को आ रही समस्‍याओं का समाधान तत्काल किया जाए।

 

 

घेराव के बाद विधायक सुमित गोदारा ने किसानों के साथ विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एमआर मीणा, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत, लूणकरणसर, नापासर, बीकानेर तहसील के सहायक अभियंता के मध्य वार्ता की। वार्ता में सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई।

ये मांगें मानी…

-किसानों को पूर्ण वोल्टेज के साथ निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति रहेगी।
-31 मार्च तक जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवा दी है, उनका अक्टूबर तक समान सहित कनेक्शन हो जाएगा।
-1 अप्रैल 2022 के बाद जिन किसानों ने डिमांड राशि जमा करवाई है उनको 15 नवंबर तक संपूर्ण समान सहित कनेक्शन मिल जाएगा।
-अधिशासी अभियंता लूणकरणसर कस्बे में प्रत्येक मंगलवार को कार्यालय में बैठेंगे।
-बूंद-बूंद कनेक्शन में जो कोई भी किसान समान लाना चाहता है वह स्वतंत्र है तुरंत सर्वे कर उसको राहत मिलेगी।
-लूणकरणसर सहायक अभियंता कार्यालय में सर्वे के लिए दो कनिष्ठ अभियंताअमुकेश थानवी व अभिषेक दुबे अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता एक महीने लगाने के मुख्य अभियंता ने तत्काल आदेश जारी किए जिससे सर्वे का कार्य जल्दी हो सके।-विभिन्न फीडर्स पर वोल्टेज समस्या आ रही है उनका प्रस्ताव बनाकर जोधपुर डिस्कॉम को भेजा जाएगा तथा शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा।

विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, जिला परिषद सदस्य राजुदास स्वामी, भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद, जिला मंत्री जुगल सिंह बेलासर, रुणिया बड़ाबास मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ज्याणी, महाजन मंडल अध्यक्ष श्रवण सारस्वत, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वां, गारबदेसर के पूर्व सरपंच जुगल सिंह, हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, बम्बलू सरपंच हेतराम कूकना, बेलासर सरपंच दीपाराम नायक, नौरंगदेसर सरपंच खेताराम मेघवाल, जामसर सरपंच इमरान शाह, डॉ प्रभुदास सारस्वत हेमेरा, आडसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध, शेरपुरा सरपंच अमराराम सियाग, ढाणी पाण्डुसर सरपंच विनोद भादू, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन सारण, लालदास स्वामी, गारबदेसर पूर्व सरपंच गणपत दास, युवा मोर्चा के महामंत्री संतलाल पुनिया जैतपुर, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन मेघवाल, ओबीसी मोर्चा के सुन्दरगर गोस्वामी, अखाराम गोदारा शेरेरा आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page