बीकानेर,। बीकानेर के पश्चिम क्षेत्र से विधायक डा. गोपाल जोशी ने शुक्रवार को विधानसभा में पर्ची के माध्यम से बीकानेर की एक बड़ी मांग को सदन में रखा। विधायक जोशी ने पर्ची के माध्यम से उठाए गए मुद्दे में कहा कि कि बीकानेर से सीकर 220 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग को डिवाईडर सहित 4 लेन करने की अतिआवश्यकता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग बीकानेर-सीकर होते हुए राजधानी जयपुर तक जाता है तथा बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ सरदारशहर होते हुए राजधानी दिल्ली भी जाता है। दिल्ली एवं जयपुर दोनों राजधानियों से जुड़े होनेे के कारण इस पर ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल खूब चलते हैं। दिनों-दिन यातायात वाहनों का भार भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खूब बढ़ रहा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग टूरिज्म की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है।
बीकानेर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेले-मगरियों के समय सालासर धाम व पूनरासर हनुमान धाम पर लाखों लोग पैदल चलते है, लेकिन टू लाईन होने के कारण लोगों को तथा वाहन चालकों दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। विधायक डॉ गोपाल जोशी ने सदन में बताया कि यातायात व सार्वजनिक निर्माण विभाग केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी से पिछले दिनों सूरतगढ़ में हुई मुलाकात में भी उन्होंने इस मुद्दे को रखा। नितिन गडकरी ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेजने का सुझाव दिया। यह राजमार्ग सैन्य व सुरक्षा कारणों से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीकानेर से सीकर तक यातायात, टूरिज्म, ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षा की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए इसे 4 लेन करने की महत्ती आवश्यकता बताई। विधानसभा में विधायक गोपाल जोशी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का जबाव देते हुए संसदीय मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस मांग के समर्थन में केन्द्र को पत्र लिखने का आश्वासन दिया और साथ ही साथ जोशी को भरोसा दिलाया कि बीकानेर से सीकर तक जल्द ही फोर लेन बनवाने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी।