हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ को अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि धमकी देने वाले युवक सचिन नमक युवक को फिलहाल शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे आज अदालत में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एल-ब्लाक निवासी सचिन ने मंगलवार दोपहर बाद सीधे विधायक राजकुमार गौड़ को फोन ना कर कांग्रेस नेता अशोक चांडक के निजी सचिव सोनू को फोन किया। उसने सोनू से कहा कि वह विधायक गौड को टपका डालेगा। इस बात की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस हरकत में आ गई।
मोबाइल फोन लोकेशन को ट्रेस करते हुए कल रात लगभग 9 बजे सचिन को हिरासत में ले लिया गया। कांग्रेस नेता अशोक चांडक के निजी सचिव सोनू ने कोतवाली थाना में एक परिवार दिया, जिसके आधार पर जांच करते हुए सचिन को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि कल रात जब सचिन को हिरासत में लिया तो वह शराब के नशे में था। सचिन धोबी का काम करता है। वह एल ब्लाक में हनुमान मंदिर के पास रहता है। पूछताछ करने पर विधायक गौड के साथ उसकी किसी प्रकार की नाराजगी अथवा रंजिश की बात सामने नहीं आई। प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि सचिन ने शराब के नशे में फोन कॉल करते हुए धमकी दे डाली।
सचिन को आज शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।