hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। कल देर रात अचानक शहर के कोटगेट थाने पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास पहुँच गए। व्यास ने कोटगेट थाने उपस्थित पुलिस कर्मियों से काफी देर बातचीत और मामले को समझा।

जानकारी के अनुसार कोटगेट पुलिस ने देर रात खुली रहने वाली दुकानों को बंद करवाया और दो पान की दुकानों में काम करने वाले व्यक्तियों को थाने ले गई। इसकी सुचना मिलने पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थाने पहुचे और मामले की पूरी जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार देर रात तक खुली रहने वाली पान की दुकानों सहित कई अन्य दुकानों को पिछले कई दिनों से ये अवगत करवाया जा रहा था की दुकाने देर रात तक खुली न रखें और समय पर बंद कर दें। बताया जा रहा है की कल रात रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक दुकान दार और वहां बैठे गुब्बारे खिलौने बेचने वाले एक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया।

विवाद ज्यादा बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुच गई। इस पर कोटगेट पुलिस ने एक्शन लिया और कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित देर रात खुली सभी दुकानों को बंद करवा दिया। हालाँकि विधायक व्यास ने देर रात पुलिस के एक अधिकारी से फोन पर बात की और इस मामले में मध्यस्था करते हुए मामला शांत करवाया।

विधायक व्यास ने कहा मेरे परिचित की तबियत ख़राब थी तो मैं पीबीएम हॉस्पिटल गया हुआ था। जैसे ही सूचना मिली की सीधा कोटगेट पुलिस थाने पहुच गया।

कुछ ऐसा ही नज़ारा नयाशहर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जस्सूसर गेट के बाहर भी नया शहर थाना पुलिस ने देर रात खुली रहने वाली चाय की दुकान व अन्य दुकानों को बंद करवाया। हालाँकि कुछ दिन पहले शहर के अंदुरनी क्षेत्र में भी सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात खुली रहने वाली दुकानों को बंद करने के लिए कहा था।

देर रात दुकाने खुली रखने वाले दुकानदारों का कहना है की गर्मी के मौसम में दिन में ग्राहकी नहीं होती इसलिए दुकाने देर रात तक खुली रखी जाती है। हालाँकि कुछ दुकाने तो शाम को ही खुलती है।

पुलिस का कहना है की दुकाने समय पर बंद हो जाए तो गस्त के वक्त किसी भी व्यक्ति से देर रात बाहर खड़े होने की वजह पूछी जा सकती है। लेकिन दुकाने खुली होने की वजह से वहां भीड़ हो जाती है और पुलिस अपना काम नहीं कर पाती।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page