रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। राज्य सरकार द्वारा बालिका प्रोत्साहन हेतु चलायी जा रही विविध योजनाओं के अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोहा की कक्षा ९ में अध्ययनरत २२ छात्राओं को साइकिलें वितरित की गयी। विद्यालय की कक्षा ३ में अध्ययनरत बालिका सुष्मिता सुथार के हाथों से साईकिल वितरण करवाकर विद्यालय परिवार ने एक नई शुरुआत के साथ बेटियों की सबलता-सक्षमता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में इस प्रकार की योजनाओं को उपयोगी बताते हुये छात्राओं को श्रेष्ठतम परिणाम हेतु निरंतर प्रयास की प्रेरणा दी। इस अवसर पर व्याख्याता लक्ष्मीनारायण जांगिड़ , गिरधारीलाल स्वामी, मोहनलाल शर्मा, बनवारीलाल, विजय भाटी, भैराराम प्रजापत, ओम प्रकाश शर्मा, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे।