हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रिय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन – २०४७ लॉन्च किया।
मोदी ने कहा कि यह बहुत कष्टकारी बीमारी है। ७० साल में इस बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे प्रभावित अधिकतर लोग आदिवासी समाज के थे। इस बीमारी से निपटने की पीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिनकी अपनी कोई गांरटी नहीं, वो गांरटी वाली नई – नई स्कीम ला रहे है। उनकी गांरटी में छिपे खोट और धोखें को पहचानिए। जब वे मुफ्त बिजली की गांरटी देते हैं, तो इसका कारण है, कि बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं।