उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यहां लगभग 15000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
श्री मोदी एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग की ग्यारह परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह लगभग 556 किलोमीटर की छह राष्ट्रीय परियोजनाओं की शुरूआत के लिए भूमि पूजन करेंगे।
इन 11 राष्ट्रीय परियोजनाओं की कुल लम्बाई 876 किलोमीटर है। इनमें कोटा में चम्बल नदी पर छह लेन का केबल स्टेड पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर गोमती चौराहा-उदयपुर सेक्शन को चार लेन, राष्ट्रीय राजमार्ग के राजसमंद-भीलवाड़ा सेक्शन को चार लेन, राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी का भीम-पारासोली सेक्शन, इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पारासोली-गुलाबपाड़ा सेक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग 458 का लांबिया-रायपुर सेक्शन, इसी राजमार्ग पर लाडनूं-देगाना-मेड़ता सिटी सेक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग112 का बांगुडी-बाड़मेर सेक्शन, राष्ट्रीय राजमार्ग 65 का फतेहपुर-सालासार-राजस्थान/हर बार्डर, राष्ट्रीय राजमार्ग 114 को जोधपुर-पोखरण सेक्शन और जोधपुर-पचपद्रा सेक्शन निर्माण शामिल है।