हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पीबीएम के जनाना हॉस्पिटल से एक प्रसूता अपनी नवजात बेटी को बेड पर ही छोड़कर चली गई। बच्ची को नर्सरी में श्फ्टि किया गया है। यह मामला मंगलवार का है।
श्रीडुंगरगढ़ पुलिस एक गर्भवती महिला को लेकर सोमवार को पीबीएम हॉस्पिटल आई थी। महिला के रक्त स्त्राव हे रहा था उसे लबर रूप मे भर्ती कर लिया गया। रात को महिला ने बेटी को जन्म दिया इसके करीब एक दिन बाद अपने नवजात बच्ची को बेड पर ही छोड़कर चली गई।
बच्ची को जब मां का असाहस नहीं हुआ तो वह रोने लगी। पास के बेड पर मैजूद प्रसूता के रिश्तेदारों ने वार्ड के ड्यूटी नर्स को बताया। नर्सिंगकर्मियों ने काफी देर तक महिला का इंतजार किया लेकिन जब वह नहीं लौटी तो नवजात को नर्सरी में शिफ्ट कर दिया।
नर्सिंगकर्मियों के अनुसार महिला ने अपना नाम अनिता और पति का नाम भैराराम बताया था। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई महिला बच्ची को क्यों छोड़ गई इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने थाने मेें इस संबंध में काई मामला देर रात तक दर्ज नहीं हो पाया था।
नर्सिंग स्टाफ निभा रहा मां का फर्ज
नवजात बालिका को बच्चा अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है। नर्सिंग स्टाफ बबीता सैनी, सावित्री , बबीता लोहान और अन्य नर्सिंग स्टाफ उसकी देखरेख कर रहे है। बता दें कि बच्ची को जन्म देने वाली Þमां Þ पीबीएम हॉस्पिटल आने से पहले श्रीडुंगरगढ हॉस्पिटल गई थी लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण श्रीडुंगरगढ एसएचओ अशोक बिश्नोई ने महिला कांस्टेबल को प्रसूता के साथ भेजकर उसे पीबीएम हॉस्पिटल भर्ती करवाया। डिप्रेशन की शिकर महिला का हॉस्पिटल से जाने से के २४ घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है।