बैतूल। हिम्मत करके मेरी बेटी मदद की उम्मीद में पुलिस (police) के पास पहुंची थी, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ कर परेशान करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई करना तो दूर उसकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। पुलिस यदि मदद कर देती तो मैं अपनी बेटी को अर्थी में नहीं बल्कि डोली में विदा करती।
यह दर्द कामठी गांव की उस मां का है जिसने अपनी बेटी को हाथ पीले करने से पहले ही गंवा दिया। गुरूवार की सुबह जब बेटी का शव घर की चौखट पर पहुंचा तो मां पूनम चौरे के साथ रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेहद गमगीन माहौल में अंतिम यात्रा निकाली गई और अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपित युवक नहीं लग पाया है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कामठी में बीए फायनल ईयर की छात्रा जया चौरे के द्वारा बुधवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मुझे ब्रजेश असवारे ने बहुत परेशान किया है इसलिए उसकी वजह से मैं जान दे रही हूं। अपनी जान देने से पहले मृतिका जया अपने भाई को लेकर सुबह 11 बजे भौंरा पुलिस चौकी पहुंची और ब्रजेश असवारे के द्वारा परेशान करने की शिकायत भी की थी।
पुलिस ने उसकी शिकायत को कोई तवज्जो नहीं दी और मामला दर्ज करने की बजाय आवेदन लेकर उसे रूखसत कर दिया। पुलिस की इसी बेपरवाही और आरोपित के द्वारा लगातार परेशान किए जाने के कारण आहत होकर जया ने बुधवार की शाम अपनी जान दे दी।
पुलिस पर आरोप लगा रहे परिजन
मृतिका के भाई जितेन्द्र चौरे का कहना है कि उसकी बहन ने सुबह ही पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने उसकी पीड़ा को समझने का प्रयास तक नहीं किया और बिना रिपोर्ट दर्ज किए बैरंग लौटा दिया। यदि पुलिस के द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई की जाती तो उसकी बहन अपनी जान देने जैसा कदम नहीं उठाती।
गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस तैनात
बुधवार की रात ग्रामीणों को जैसे ही जया के द्वारा जान देने की खबर लगी वैसे ही आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए रात में ही पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी। पीसीआर वाहन समेत पुलिसकर्मी गांव में ही डेरा डाले हुए हैं। मृतिका के शव को पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां महिला चिकित्सक न होने की वजह से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में दो डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसडीओपी निहित उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के गाडरवाड़ा में होने की सूचना मिली है जिसके आधार पर टीम को रवाना किया गया है।
जनसुनवाई में पहुंचा था आरोपित
एसपी डीआर तेनीवार के अनुसार आरोपित ब्रजेश असवारे के द्वारा 13 मार्च को जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दिया था कि जया चौरे के साथ आर्य समाज के मंदिर में उसने फरवरी में शादी कर ली है। अब जया के परिजन उसे घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। युवक को एसडीएम न्यायालय जाने की सलाह दे दी गई थी।
बोले एसपी-ढेर आवेदन आते हैं, सब पर मामला दर्ज नहीं होता
इस मामले में एसपी डीआर तेनीवार किसी भी स्तर पर पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती जाने से स्पष्ट इंकार करते हुए कोई चूक न होने का दावा कर रहे हैं। छेड़छाड़ करने की शिकायत करने के बाद मामला दर्ज न करते हुए उसे जांच में लेने के संबंध में श्री तेनीवार का कहना है कि ढेरों आवेदन पुलिस के पास आते हैं और सभी में मामला दर्ज नहीं किया जाता है। थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हो गया था इस कारण पुलिस को वहां पहुंचना ज्यादा जरूरी था इस कारण से शिकायत पर एक्शन नहीं लिया गया था।