Share

चुरू। आज चुरू सांसद राहुल कस्वां ने संसद में शून्यकाल के दौरान पिछले काफी सालों से चुरू लोकसभा क्षेत्र के बढ़ते तापमान की वजह से होने वाली समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया। सांसद राहुल कस्वां ने सदन में कहा की राजस्थान के हर क्षेत्र में गर्मियों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, चुरू लोकसभा क्षेत्र की भौगौलिक परिस्थिति के कारण यहां गर्मियों में तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता हैं।

इस बार गर्मियों में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर चूका हैं इससे पिने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। और अगर अभी भी इस और ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय के लिए यह समस्या बहुत ही विकराल रूप धारण कर लेगी। अतः हमे आज ही इस और कार्य करना होगा। सांसद राहुल कस्वां ने कहा की भारत सरकार द्वारा घर घर पानी पहुँचाने की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य किया जा रहा है। मेरी मांग हैं की चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष बजट आवंटन किया जावे क्योकि यहां पानी की कमी है और पानी लाने के लिए क्षेत्र के लोगों को दूर दूर तक जाना पड़ रहा हैं, प्रचंड गर्मी के इस मौसम में आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

अतः चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए विशेष बजट आवंटन कर घर घर नल की योजना को प्राथमिकता से करवाया जावे। साथ ही मनरेगा के तहत क्षेत्र में कुंडों का निर्माण जो किया जा रहा हैं वह अभी BPL, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा हैं, चुरू लोकसभा क्षेत्र के लिए इस योजना में बदलाव करते हुए उक्त परिवारों के साथ साथ प्रत्येक किसान को इस योजना के तहत कुंड निर्माण की स्वीकृति जारी की जावे। इससे समस्या का समाधान होने में काफी सहायता मिलेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page